रामभद्राचार्य और प्रेमानंद महाराज विवाद पर बोले बागेश्वर बाबा
chatarpur, Bageshwar Baba , Rambhadracharya and Premananda

महाराष्ट्र की धरती से एक साक्षात्कार में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रामभद्राचार्य और  प्रेमानंद महाराज के बारे में चल रहे.....विवाद पर विराम लगाने की बात कही है ..... बागेश्वर धाम सरकार ने कहा संतों पर टिप्पणी करना सनातन के लिए हानिकारक है.....  जो लोग इस चर्चा को विवाद बना रहे हैं.....वो  लोग सनातन धर्म को नुकसान पहुंचाना  चाहते है.....

 बागेश्वर धाम सरकार महाराष्ट्र की यात्रा पर है.....मुंबई के भिवंडी में स्थित सनातन मठ से बागेश्वर सरकार ने एक अहम जनसंदेश दिया है.....उन्होंने दो प्रमुख संतों बाबा प्रेमानंद महाराज और जगद्गुरु रामभद्राचार्य   के बीच सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दी  हैं  .....बागेश्वर महाराज ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कुछ लोग आग में घी डालने का काम कर रहे हैं..... दो संतों के बीच मतभेद नहीं.....  केवल विचारों की विविधता है.....दोनों महापुरुष सनातन धर्म की सेवा कर रहे हैं.....प्रेमानंद महाराज ने भजन और श्रद्धा से युवाओं को जोड़ा है.....वहीं रामभद्राचार्य जी ने राम मंदिर आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.....उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग इन दोनों संतों की बातों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत कर रहे हैं.....वो  सनातन धर्म को बांटने का कार्य कर रहे हैं.....बागेश्वर महाराज ने इस पूरे मुद्दे पर संयम और शांति की अपील करते हुए कहा.....दोनों ही संत हमारे लिए पूज्य हैं.....हमें इनके बीच भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए.....

Dakhal News 28 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.