Dakhal News
आईपीएल 2025 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आखिरकार सोशल मीडिया पर वापसी हुई है..... उन्होंने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ पर अपनी चुप्पी तोड़ है....टीम ने एक आधिकारिक संदेश जारी कर साफ किया है कि उनकी चुप्पी को अनुपस्थिति न समझा जाए... आरसीबी ने लिखा प्रिय 12th मैन आर्मी .. करीब तीन महीने हो गए हैं जब हमने यहां आखिरी बार कुछ पोस्ट किया था... हमारी चुप्पी अनुपस्थिति नहीं थी बल्कि उन लोगों के प्रति शोक था जिन्होंने इस हादसे में अपनी जान गवा दी ..... यह मंच कभी ऊर्जा, यादों और उन पलों से भरा रहता था जिसका आपने सबसे ज्यादा आनंद लिया है … लेकिन चार जून ने सब कुछ बदल दिया ... उस दिन जो हुआ वो कभी भुला नहीं जा सकता हमारी चुप्पी हमारे लिए शोक व्यक्त करने का तरीका था....फ्रेंचाइजी ने स्पष्ट किया कि ऐसे कठिन समय में उनका उद्देश्य सोशल मीडिया पर हल्के-फुल्के पोस्ट करने के बजाय गंभीरता और संवेदनशीलता बनाए रखना था... टीम ने बेंगलुरु में हुई भगदड़ की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताया...... RCB फ्रेंचाइजी ने अपने पोस्ट में आगे कहा की फैन्स केवल दर्शक नहीं बल्कि आरसीबी परिवार का अहम हिस्सा हैं.... और उनकी सुरक्षा टीम की सर्वोच्च प्राथमिकता है.... ... उन्होंने कहा कि क्लब भविष्य में सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में कदम उठाएगा, ताकि इस तरह की कोई घटना दोबारा न हो ..
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |