अश्विन ने आईपीएल को कहा अलविदा
16 साल, 221 मैच, 187 विकेट, और अनगिनत यादों के साथ आज भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल को भी अलविदा कह दिया है.....2009 में चेन्नई सुपर किंग्स से डेब्यू करने वाले अश्विन ने आईपीएल में CSK, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी पांच टीमों के तरफ से मैच खेले है.....दिसंबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद.....अब IPL 2025 में चेन्नई के लिए अंतिम सीजन खेल कर ..... उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा की है..... अश्विन ने लिखा हर अंत की एक नई शुरुआत होती है.....एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा सफर आज खत्म हो रहा है.....लेकिन अब मैं दुनियाभर की लीग्स में बतौर एक्सप्लोरर नई शुरुआत करूंगा.....आप को बता दे की IPL 2025 में CSK ने उन्हें 9.75 करोड़ में खरीदा था.....जिसमें उन्होंने 9 मैचों में 7 विकेट लिए .....अपने करियर में अश्विन ने 30.22 की औसत से 187 विकेट लिए है ..... उन्होंने 833 रन भी बनाए.....जिसमें एक अर्धशतक शामिल है.....अश्विन ने सभी फ्रेंचाइजी और BCCI का आभार जताते हुए..... कहा कि अब वह अगले अध्याय का आनंद लेने को तैयार हैं.....