आरटीओ की बड़ी कार्रवाई, बेतरतीब और आम रास्ता रोककर खड़ी 10 बसें जब्त
indore, RTO , public road
इंदौर । मध्य प्रदेश के इंदौर में कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा लोक परिवहन वाहनों , बसों, स्कूल वाहनों सहित अन्य वाहनों की लगातार जांच की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को झाबुआ टावर और पटेल ब्रिज पर बसों की सघन जांच की गई। निरीक्षण के दौरान वाहनों के फ़िटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, कर प्रमाण पत्र भी चेक किये गए। बसों में ओवरलोडिंग, अधिक किराया लेने की भी जांच की गई। इस दौरान बेतरतीब और आम रास्ता रोककर खड़ी 10 बसों को जब्त किया गया।


क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि लोगों को अपने वाहनों पर एचएसआरपी नम्बर प्लेट लगवाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है। मंगलवार को दस्तावेज नहीं होने, क्षमता से अधिक सवारी पाए जाने, परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाली बसों, बेतरतीब खड़ी रहने वाली बसों पर कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान राजकुमार ब्रिज, वल्लभनगर पर बेतरतीब खड़ी पाई जाने पर 10 बसों को जब्त किया गया। साथ ही ट्रेवल्स, बस संचालकों से अपील की गई कि वह अपनी बसों को निर्धारित स्थान से ही चलाए अन्यथा बसें जब्त की जाएगी। बेतरतीब, निर्धारित स्थानों से भिन्न स्थानों से संचालित बसो की जब्ती की यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

 

Dakhal News 26 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.