सेहत के लिए वरदान है लौकी
mumbai, Bottle gourd,boon for health

भले ही लोग लौकी का नाम सुनते ही मुंह बना लें, लेकिन यही लौकी शरीर की सेहत का खजाना है : साल भर आसानी से मिलने वाली ये हरी सब्ज़ी, आयुर्वेद में भी खास जगह रखती है : लौकी को कई बीमारियों का रामबाण इलाज माना जाता है : डॉक्टरों का कहना है कि लौकी सुपाच्य सब्ज़ी है :  बीमार पड़ने पर सबसे पहले मरीज को लौकी खाने की सलाह दी जाती है : दरअसल लौकी का सेवन करने से पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे एसिडिटी, अपच और कब्ज़ दूर हो जाते हैं : लौकी दिल के मरीजों के लिए भी फायदेमंद है : विशेषज्ञ बताते हैं कि रोज़ाना लौकी का रस पीने से दिल की बीमारियों का खतरा कम हो सकता है : डायबिटीज़ के मरीज अगर लौकी की सब्ज़ी या इसके जूस का सेवन करें तो ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है : इतना ही नहीं, लौकी वजन घटाने में भी मददगार है : इसमें भरपूर फाइबर और पानी होता है, जिससे पेट लंबे समय तक भरा रहता है और कैलोरी भी बेहद कम मिलती है :  यही वजह है कि लौकी को वेट लॉस डाइट में सबसे अहम सब्ज़ी माना जाता है : ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए भी लौकी किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि इसमें पोटेशियम पाया जाता है जो बीपी को संतुलित रखता है : भारत में लौकी की दो किस्में पाई जाती हैं  : गोल लौकी और लंबी लौकी : विशेषज्ञ मानते हैं कि दोनों ही सेहत के लिए फायदेमंद हैं लेकिन स्वाद के मामले में गोल लौकी थोड़ी आगे है : कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि लौकी सिर्फ़ एक सब्ज़ी नहीं, बल्कि सेहत का खजाना है : इसलिए इसे नज़रअंदाज़ न करें और रोज़ाना की डाइट में ज़रूर शामिल करें

 

 
Dakhal News 26 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.