पितृ पक्ष में होगा भागवत कथा का आयोजन
gwalior, Bhagwat Katha, Pitru Paksha

 ग्वालियर में एक बार फिर धार्मिक और सामाजिक चेतना का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा.....श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री रामदास जी महाराज की अगुवाई में  पितृपक्ष में  8 से 14 सितंबर तक भागवत कथा और सेवा सप्ताह का आयोजन होने जा रहा है.....जिसमें  प्रति दिन  निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया जायेगा.....  

 भागवत कथा की जानकारी देते हुए श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री रामदास जी महाराज ने बताया कि इस दिव्य आयोजन में  परम पूज्य संत श्री महामंडलेश्वर राधे श्याम दास जी महाराज कथा पड़ेगे......8 सितंबर को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी...... जिसमें वृंदावन से आए बाल कलाकारों की सुंदर झांकियां होगी...... कथा के दौरान प्रतिदिन सुबह 10 बजे से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन भी होगा...... जिसमें ग्वालियर के प्रतिष्ठित अस्पताल जैसे अपोलो, रतन ज्योति नेत्रालय, बिरला हॉस्पिटल से डॉक्टर आएंगे ......और कई गंभीर बीमारियों जैसे हृदय रोग, कैंसर, शुगर, थायराइड से परेशान लोगो की सेवा करेंगे......कथा के सात दिन तक वृक्ष दान, अन्न दान, वस्त्र दान और स्वास्थ्य सामग्री वितरण जैसे सेवाभावी कार्य किए जाएंगे.....

Dakhal News 25 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.