
Dakhal News

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है : जिसने हर किसी को अंदर तक हिला दिया है : यह वीडियो किसी गली-मोहल्ले का है : जहां एक सपेरा अपने जहरीले सांपों का खेल दिखा रहा था : लोग कौतूहल से घिरे खड़े थे, बीन की धुन बज रही थी, और कोबरा लहरा रहा था : लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि ये तमाशा त्रासदी में बदल गया ; सपेरे के छोटे-छोटे बच्चे भी इस खेल में शामिल थे :मासूम बच्चे बिना किसी डर के सांप को छू रहे थे : एक बच्चा तो सांप को रस्सी की तरह गले में डाल लेता है : लोग भी तमाशा देखते रहते है : लेकिन अगले ही पल माहौल सन्नाटे में बदल जाता है : कोबरा पलटता है और छोटे बच्चे को डस लेता है : वीडियो में साफ दिखता है कि बच्चा अचानक दर्द से चीख उठता है और छटपटाने लगता है : सपेरा घबराकर दौड़ता है, सांप को अलग करता है : इसके बाद वीडियो अचानक खत्म हो जाता है : यह वीडियो अब तक लाखों बार देखा जा चुका है : कुछ लोग कह रहे हैं कि सपेरे अक्सर सांपों के जहरीले दांत तोड़ देते हैं, इसलिए खतरा कम होता है : लेकिन ज्यादातर लोगों ने इस खतरनाक खेल की कड़ी निंदा की है : सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे हैं : क्या बच्चों की जान के साथ इस तरह का खिलवाड़ किसी कीमत पर सही है : कुछ यूजर्स ने इसे हल्के में लेते हुए मज़ाक उड़ाया, तो कुछ ने गुस्से में लिखा : ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए, जो जानबूझकर मौत से खेलते हैं : यह वीडियो सिर्फ एक तमाशा नहीं, बल्कि चेतावनी है कि मनोरंजन के नाम पर जोखिम कब त्रासदी में बदल जाए, कोई नहीं जानता
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |