दुर्ग एवं हज़रत निज़ामुद्दीन के मध्य 08 फेरे के लिए अनूपपुर से होकर चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
anuppur, Puja special train ,Hazrat Nizamuddin

अनूपपुर । त्यौहारों पर होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते रेलवे प्रशासन ने अनूपपुर होकर दुर्ग एवं हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन के मध्य आठ फेरे के लिये पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 05 अक्टूबर से 23 नवम्बर तक चलाई जा रही है। यह वापसी 06 अक्टूबर से 24 नवम्बर तक चलेगी । गाड़ी रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, झाँसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन, पलवल स्टेशनों पर ठहरकर हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन तक जाएगी।

 

रेलवे द्वारा शनिवार को दी गई जानकारी के अनुसार, दुर्ग एवं हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन के मध्य आठ फेरे के लिये पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन साप्ताहिक होगा प्रत्येक रविवार को दुर्ग से गाड़ी संख्या 08760 छूट कर दूसरे दिन हज़रत निज़ामुद्दीन पहुंचेगी। तथा प्रत्येक सोमवार को 08761 हज़रत निज़ामुद्दीन-दुर्ग हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन से चलेगी। ट्रेन में 01 एसएलआरडी, 03 सामान्य, 04 शयनयान, 8 एसी-3, 01 एसी -2, 02 एकोनोमिक्स -3 सहित कुल 20 कोच की सुविधा होगी।


समय सारणी के अनुसार गाड़ी संख्या 08760 दुर्ग-हज़रत निज़ामुद्दीन पूजा स्पेशल ट्रेन, प्रत्येक रविवार छूट कर सोमवार को हज़रत निज़ामुद्दीन पहुंचेगी। जो 5 अक्टूबर से 23 नवम्बर तक चलेगी। दुर्ग से रविवार को 10.45 बजे रवाना होगी जो रायपुर 11.20 बजे पहुंच, प्रस्थान 11.25 बजे करेंगी। उसलापुर 13.20 बजे, प्रस्थान 13.30 बजे, पेंड्रा रोड 14.55 बजे प्रस्थान 14.57 बजे , अनूपपुर 15.35 बजे पहुंच कर 15.40 बजे छूटेगी। शहडोल 16.15 बजे प्रस्थान 16.17 बजे, उमरिया 17.09 बजे प्रस्थान 17.11 बजे, कटनी मुडवारा स्टेशन 18.40 बजे प्रस्थान 18.00 बजे ,दमोह स्टेशन 20.20 बजे प्रस्थान 20.22 बजे, सागर 22.25 बजे प्रस्थान 22.30 बजे, झाँसी 01.55 बजे प्रस्थान 02.05 बजे, आगरा कैंट 06.15 बजे प्रस्थान 06.25 बजे एवं हज़रत निज़ामुद्दीन 11.10 बजे पहुचेंगी।


इसी प्रकार से गाड़ी संख्या 08761 हज़रत निज़ामुद्दीन–दुर्ग पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को छूट कर मंगलवार को दुर्ग पहुंचेगी, जो 06 अक्टूबर से 24 नवम्बर तक के लिए होगी। यह ट्रेन हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन से 12.30 बजे रवाना होगी जो कि आगरा कैंट 15.40 बजे प्रस्थान 15.45 बजे, झाँसी 19.25 बजे प्रस्थान 19.30 बजे, सागर 02.10 बजे प्रस्थान 02.15 बजे, दमोह 03.25 बजे प्रस्थान 03.27 बजे, कटनी मुरवारा 06.10 बजे प्रस्थान 06.20 बजे, उमरिया 73.36 बजे प्रस्थान 07.38 बजे, शहडोल 08.35 बजे प्रस्थान 08.37 बजे, अनूपपुर 09.15 बजे प्रस्थान 09. 20 बजे, पेंड्रा रोड 09.57 बजे प्रस्थान 09.59 बजे, उसलापुर 11.50 बजे प्रस्थान 12.00 बजे, रायपुर 13.50 बजे, प्रस्थान 13.55 बजे एवं दुर्ग 15 बजे पहुचेगी ।

 

 

 

Dakhal News 23 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.