
Dakhal News

उत्तराखंड के चमोली जिले के टूनरी गदेरा क्षेत्र में देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई.....तेज बारिश और बादल फटने से आई आपदा ने थराली बाजार, कोटदीप, चेपड़ों और सागवाड़ा सहित कई इलाकों में भारी नुकसान पहुंचाया है......एसडीएम आवास सहित कई मकान मलबे में दब गए हैं......जबकि कुछ दुकानों के बहने की खबर सामने आई है...... तहसील परिसर में खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं और सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं......राड़ीबगड़ में गदेरा उफान पर आने से हालात और बिगड़े गए है......एक 20 वर्षीय युवती और एक बुजुर्ग व्यक्ति लापता बताए जा रहे हैं......एनडीआरएफ, आईटीबीपी और एसएसबी की टीमें लगातार राहत कार्य में जुटी हैं......मलबा घरों और दुकानों में घुस गया है......जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है......थराली-सागवाड़ा और थराली-ग्वालदम मार्ग भी बंद हो गया हैं......प्रशासन ने थराली, देवाल और नारायणबगड़ ब्लॉकों के सभी स्कूलों में आज छुट्टी घोषित कर दी है.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |