
Dakhal News

देवास जिले के बागली ब्लॉक में तेज़ बारिश के चलते भूतकोटा नाले का जलस्तर बढ़ गया है...... नाले का पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा है......जिससे लोग जोखिम उठाकर नाला पार कर रहे हैं......उदयनगर तहसील में अब तक 22 इंच बारिश दर्ज की गई है......
देवास जिले के बागली ब्लॉक में आने वाले पीपरी से धाराजी को जोड़ने वाले इस मार्ग पर स्थित भूतकोटा बरसाती नाले का नज़ारा इन दिनों खतरे का संकेत दे रहा है....लगातार हो रही बारिश के कारण नाले का जलस्तर बढ़ चुका है.... और पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है....इस खतरे के बावजूद स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया को पार कर रहे हैं....उदयनगर तहसील में अब तक लगभग 22 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है.... चार दिन की लगातार बारिश के बाद खेतों में पानी भर गया है.... हालांकि प्रशासन ने चेतावनी दी थी .... कि जब तक नाले का जलस्तर बड़ा है....तब तक पुलिया पार ना करें....फिर भी कई लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर बरसाती नाला पार कर रहे हैं....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |