ड्राइवर और नायब तहसीलदार विवाद ने पकड़ी तूल
chindwara,  dispute between, driver and the deputy Tehsildar

कोसमी मंदिर के पास ट्रक ड्राइवर और नायब तहसीलदार के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है......सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और ड्राइवर यूनियन की शिकायत के बाद अब परासिया SDM शुभम यादव ने इस मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है......उन्होंने साफ किया है कि जिस रॉयल्टी की बात सोशल मीडिया पर की जा रही है...... वह पूरी नहीं थी......बल्कि डंपर में तय मात्रा से अधिक गिट्टी भरी हुई थी......

 कोसमी मंदिर के पास एक डंपर की जांच के दौरान नायब तहसीलदार और ट्रक ड्राइवर के बीच मारपीट का मामला सामने आया था......यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी......घटना के बाद ड्राइवर ने परासिया थाने और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर नायब तहसीलदार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी......मामले को गंभीरता से लेते हुए ......ट्रक ड्राइवर यूनियन ने भी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा...... इस पूरे विवाद पर आज परासिया एसडीएम शुभम यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए...... निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया और कहा कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी......

Dakhal News 22 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.