Dakhal News
ग्वालियर से साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.....जहां एक रिटायर्ड बैंक क्लर्क से करीब 8 लाख 79 हजार रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई है..... पीड़ित कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के रिश्तेदार हैं.....खास बात यह है कि यह पूरा फ्रॉड PNB One App के नाम पर किया गया... जिसकी FIR क्राइम ब्रांच ने एक महीने बाद दर्ज की है....
ग्वालियर के न्यू जीवाजी नगर में रहने वाले सत्य प्रकाश.....जो पीएनबी बैंक से क्लर्क के पद से रिटायर हुए हैं.....वो 15 जुलाई को फेसबुक पर PNB One App का एक विज्ञापन देखते हैं..... बैंकिंग से जुड़ी जानकारी लेने के लिए जैसे ही उन्होंने लिंक से ऐप डाउनलोड किया.....कुछ घंटों बाद उन्हें एक फोन कॉल आया.....कॉल पर राहुल कुमार नामक ठग ने खुद को PNB हेड ऑफिस का अधिकारी बताया और वीडियो कॉल पर उनसे फॉर्म भरवाया.....देखते ही देखते सत्य प्रकाश के खाते से रुपए डेबिट होने लगते हैं.....जब उन्होंने इसका विरोध किया.....तो ठग ने आश्वासन दिया कि 24 घंटे में पैसे वापस आ जाएंगे.....लेकिन तब तक तीन खातों से 8 लाख 79 हजार रुपए उड़ चुके थे.....पीड़ित ने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.....और अब करीब एक महीने बाद क्राइम ब्रांच ने FIR दर्ज कर..... आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.....पुलिस का दावा है कि जल्द ही साइबर ठगों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |