Dakhal News
नगर निगम और ठेकेदार की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है... और इस बार इसकी कीमत एक मासूम युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी...पुल निर्माण कार्य के लिए बीते तीन माह से खोदे गए गहरे गड्ढे को न तो समय पर भरा गया और ना ही वहाँ कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया ..... इसी लापरवाही के चलते एक युवक की जान चली गई.... पीड़ित परिवार ने इस हादसे के लिए सीधे तौर पर नगर निगम के इंजीनियर और ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराते हुए ... थाना सिटी कोतवाली में FIR दर्ज करने की मांग की है..... अब सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक ऐसे हादसे होते रहेंगे और जिम्मेदार अधिकारी व ठेकेदार बचते रहेंगे ...
घटना कन्हारपुरी वार्ड क्रमांक 34 के तिरंगा चौक की है ..... जहां पुल निर्माण कार्य के लिए बीते तीन माह से गहरा गड्ढा खोदा गया था.... लेकिन न तो कार्य समय पर पूरा हुआ और ना ही उस स्थान पर कोई सुरक्षा व्यवस्था या चेतावनी बोर्ड लगाए गए....जिसके कारण गड्ढे में गिरने से आकाश साहू नामक युवक की मौत हो गई ....मृतक के बड़े भाई देवेन्द्र कुमार साहू ने थाना सिटी कोतवाली प्रभारी को आवेदन देकर बताया कि उनके छोटे भाई आकाश साहू की मौत इसी गहरे गड्ढे में गिरने से हुई... आवेदक ने कहा कि यह घटना ठेकेदार और नगर निगम इंजीनियर की सीधी लापरवाही का परिणाम है..... देवेन्द्र साहू ने पुलिस से ठेकेदार और नगर निगम इंजीनियर पर तत्काल FIR दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.... उनका आरोप है कि अगर जगहें पर चेतावनी संकेत या सुरक्षा उपाय किए गए होते तो उनके भाई की जान नहीं जाती ..
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |