
Dakhal News

एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई है...देवास में 108 एम्बुलेंस की लापरवाही से हुई नवजात की मौत ने स्वास्थ्य व्यवस्था की बड़ी कमजोरियों को उजागर कर दिया है.... सरकार की जननी एक्सप्रेस योजना के दावे और जमीनी हकीकत में भारी अंतर है....यह सिर्फ लापरवाही नहीं.... बल्कि उन गरीब और आदिवासी वर्गों तक ना पहुँच रही सरकारी योजनाओं की पोल खोलने वाली एक सच्चाई है....
देवास जिले के नेमावर कस्बे में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली.......वार्ड क्रमांक 12 की एक आदिवासी गर्भवती महिला को जब प्रसव पीड़ा हुई.......तो उसकी सास ने जननी एक्सप्रेस और 108 एम्बुलेंस को बार-बार कॉल किया....... लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी कोई मदद नहीं पहुँची.......मजबूरन महिला ने घर के आंगन में ही बच्चे को जन्म दिया.......लेकिन समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण नवजात की मौत हो गई....... मृत शिशु को लेकर परिजन लोडिंग वाहन से अस्पताल पहुँचे.......जहाँ की हालत और भी ख़राब थी .......पूरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिर्फ एक सिस्टर के भरोसे चल रहा है.......
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |