
Dakhal News

कभी–कभी इंसानियत अपराध से भी बड़ी हो जाती है......यह घटना देवास जिले के कन्नौद की है ......जहां एक चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ...... लेकिन इस पूरी घटना में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है...... एक पुलिस अधिकारी की जिसने कानून का पालन करने के साथ-साथ मानवीय संवेदना का ऐसा उदाहरण पेश किया......जिसकी गूंज पूरे प्रदेश में सुनाई दे रही है......जिसका वीडियो शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं......
कन्नौद में पुलिस और नागरिकों की सतर्कता से एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ......ऋद्धि-सिद्धि कॉलोनी में बीती रात चोरी करने घुसे...... बदमाशों को पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की......लेकिन फरार होते समय गिरोह का सरगना शंकर नर्मदा कॉलोनी में खेत की बिजली के तारों की चपेट में आ गया......जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई......शंकर धार का रहने वाला था...... उसका साथी राजू करंट लगने से घायल हो गया......जिसे कन्नौद थाना प्रभारी तहजीब काजी ने मानवीयता का परिचय देते हुए...... करीब एक किलोमीटर तक कंधे पर उठाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया......और अस्पताल में भर्ती कराया....जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा......पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह ना सिर्फ मध्य प्रदेश के देवास, कन्नौद, खातेगांव और हाटपिपल्या में सक्रिय था, बल्कि राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है......फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है......
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |