
Dakhal News

भारत-नेपाल सीमा पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए......लगभग 10 कुंतल प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन को जब्त कर नष्ट कर दिया.......ये लहसुन अवैध रूप से सीमा पार से लाया जा रहा था.......कस्टम अधिकारियों ने मेलाघाट क्षेत्र में छापेमारी कर 49 बैगों में भरा यह लहसुन बरामद किया और तहसील परिसर में जेसीबी से गड्ढा खोदकर इसे दबा दिया.......
खटीमा के मेलाघाट क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर कस्टम विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की.......जिसमें अवैध रूप से लाए जा रहे.....लगभग 10 कुंतल प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन को जब्त किया गया.......कस्टम निरीक्षक एमके त्रिपाठी ने बताया कि विभागीय टीम ने छापेमारी के दौरान कुछ लोगों को सिर पर लहसुन के बैग ले जाते पकड़ा था...... जिनसे 49 बैगों में भरा करीब 10 कुंतल लहसुन बरामद किया गया ...... कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद तहसील परिसर में कस्टम बरेली के सहायक आयुक्त जगनमोहन, कस्टम अधीक्षक राजेश शर्मा और तहसीलदार वीरेंद्र सजवाण की मौजूदगी में जेसीबी से गड्ढा खोदकर ......इस लहसून को नष्ट कर दिया गया......बनबसा के वनस्पति संरक्षण अधिकारी डॉ. मुकेश बाबू ने बताया कि चायनीज लहसुन में कीटनाशक और केमिकल्स का अत्यधिक उपयोग होता है......जो गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है......और भारतीय फसलों को नुकसान पहुंचा सकता है......इसीलिए इसे भारत में प्रतिबंधित किया गया है......इस दौरान कस्टम विभाग के मुन्ना लाल, अखिलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे......
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |