
Dakhal News

क्या आपने कभी टेडी बियर वाला डोसा खाया है : ऐसा हम इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि इन दिनों एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है : जिसमें एक स्ट्रीट वैंडर ने डोसे के साथ ऐसी कलाकारी की है जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं और उसकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं : वायरल वीडियो में ठेले वाला डोसा बनाते वक़्त उसमे आंख, नाक, कान डिजाइन कर देता है : और डोसा टेडी बियर की शक्ल ले लेता है : जो दिखने में भी काफी खूबसूरत भी लगता है : डोसा सेकने के बाद भी वो रुकता नहीं है बल्कि वो डोसा में बनाया पेट काटता है और उसे कटोरी शेप देकर उसके अंदर चटनी की कटोरी रख देता है : इसे वीडियो के सामने आने के बाद तो विदेशी शेफ्स भी इस कलाकारी के फैन हो रहे हैं : जहां कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ लोगों ने इसे इंडियन क्लासिक खाने के साथ खिलवाड़ बता दिया है : और डोसा के साथ छेड़छाड़ न करने की सलाह भी दी है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |