Dakhal News
छिंदवाड़ा के परासिया क्षेत्र में यूरिया की भारी मांग के चलते हालात इतने गंभीर हो गए कि किसान रात से ही लाइन में लगने को मजबूर हो गए....ऐसी स्थिति को देखने के बाद प्रशासन ने खुद कमान संभालते हुए यूरिया का वितरण शुरू किया .... जिससे किसानों को काफी राहत मिली है....
यूरिया की बढ़ती मांग को देखते हुए प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की ..कृषि अधिकारी विनायक नागदौने और पुलिस विभाग की मौजूदगी में यूरिया का वितरण किया गया ... सख्त निगरानी और व्यवस्थित प्रबंधन के चलते हर किसान को उसकी जरूरत के अनुसार खाद उपलब्ध कराया गया .. जिससे किसानों को काफी राहत मिली और वे अपनी खेती समय पर कर पाने में सक्षम हो सके....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |