
Dakhal News

दुनिया में ताकत का मतलब हमेशा आकार नहीं होता : वैसे तो जंगल का कानून कहता है कि जो बड़ा है : वही ज्यादा सक्षम है लेकिन जब बात अपने इलाके की हो तो हालात बदल जाते हैं : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भी यही देखने को मिल रहा है : एक छोटे से तालाब में तैर रही बत्तख के पास एक टाइगर पहुंचता है : टाइगर बत्तख को अपना शिकार बनाने की कोशिश करता है ; लेकिन पानी में माहिर बत्तख उसे बार बार चकमा दे देती है : जैसे ही टाइगर झपटता है : बत्तख डुबकी लगाकर दूसरी तरफ निकल जाती है : ये क्रम कई बार दोहराया जाता है और हर बार टाइगर खाली हाथ रह जाता है : पानी बत्तख का इलाका है और वहां टाइगर भी उसके सामने असहाय नज़र आ रहा है : अब इस वायरल वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |