
Dakhal News

रुड़की के सैन्य क्षेत्र में मंगलवार को दो हाथी गेट तोड़ते हुए इलाके के अंदर घुस गए थे. ...... जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया.... खबर मिलते ही मौके पर भारी संख्या में वन विभाग के अधिकारी और पुलिस कर्मी पहुंचे...और वन विभाग के कर्मचारी हाथियों को वहां से निकाल कर जंगल की ओर भेजने का प्रयास कर रहे थे... बताया गया है कि मंगलवार देर रात रेलवे लाइन ट्रैक के पास हाथियों को लाने में वन विभाग की टीम कामयाब हुई लेकिन ट्रेन आने के बाद हाथी वापस से सैन्य क्षेत्र में लौट गए... वहीं बुधवार शाम सैन्य क्षेत्र से निकले हाथी सेना अस्पताल की ओर गए और उसके बाद उनकी चहलकदमी लाल कुर्ती बाजार की ओर हुई.... आनन फानन में व्यापारियों ने दुकान बंद की और घरों से लोग सड़कों पर निकल आए.... इसके साथ ही वन विभाग के अधिकारी और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए... वहीं सेना के लोग भी डंडे लेकर हाथियों से बचाव के लिए सतर्क नजर आए... और लोग भी हाथों में डंडे लेकर सड़कों पर खड़े दिखाई दिए...
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |