विदिशा में अग्निवीर सेना भर्ती रैली 22 अगस्त से 01 सितंबर तक
bhopal, Agniveer Army, Recruitment Rally
भोपाल । सेना भर्ती कार्यालय, भोपाल द्वारा 22 अगस्त से 01 सितम्बर तक स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स स्टेडियम, विदिशा में मध्य प्रदेश के 15 जिलों अशोकनगर, भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, दमोह, गुना, हरदा, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, पन्ना, पांढुर्णा, रायसेन, राजगढ, सीहोर और विदिशा के पुरूष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी एवं अग्निवीर ट्रेड्समैन रैली का आयोजन होगा। इसके साथ ही मध्य प्रदेश एवं छतीसगढ़ के सभी जिलों के लिए सिपाही फार्मा, सिपाही तकनीकी नर्सिंग सहायक, धर्मगुरू, जेसीओ कैटरिंग, एजुकेशन हवलदार और हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर की भी सेना भर्ती रैली का आयोजन साथ में किया जा रहा है।


सेना भर्ती कार्यालय द्वारा सोमवार को जानकारी दी गई कि 22 से 30 अगस्त 2025 तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, एसकेटी एवं अग्निवीर ट्रेड्समैन तथा 31 अगस्त 2025 को सिपाही फार्मा एवं सिपाही तकनीकी नर्सिंग सहायक और 01 सितम्बर 2025 को धर्मगुरू, जेसीओ कैटरिंग, एजुकेशन हवलदार एवं हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर की रैली का आयोजन होगा। सेना द्वारा 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) का आयोजन किया गया था। ऑनलाइन परीक्षा में उर्तीण उम्मीदवार शारीरिक दक्षता सहित अन्य भर्ती प्रक्रियाओं में भाग ले सकेंगे। रैली में भाग लेने वाले योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र 09 अगस्त 2025 को उनकी ई-मेल पर भेज दिया गया है।


रैली भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर अंकित तिथि एवं समय के अनुसार भर्ती रैली स्थान पर प्रवेश दिया जाएगा। इन अभ्यर्थियों की दौड़ रात को 01 बजे प्रारंभ होगी। भर्ती मे हिस्सा लेने के लिए प्रवेश पत्र एवं सभी दस्तावेज रैली अधिसूचना के अनुसार तथा साथ में आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर और इंटरनेट कनेक्शन के साथ स्मार्ट मोबाइल फोन भी लेकर आना अनिवार्य है।

 

Dakhal News 11 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.