छात्र से पैर दबवाती शिक्षिका का वीडियो वायरल
bhopal, Video of a teacher, feet massaged

भोपाल से आई इस तस्वीर को देखिए…किताबों की जगह हाथ… और कॉपी की जगह किसी के पैर....ये है गांधी नगर का सरकारी स्कूल, महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ..स्कूल के नाम में गांधी है … पर हालात आपके सामने हैं...यहाँ मासूम छात्र पढ़ाई नहीं कर रहा…बल्कि अपनी मैडम अनीता श्रीवास्तव के पैर दबा रहा है...ये वीडियो वायरल  होने के मैडम का तर्क भी सामने आया है ...अनीता श्रीवास्तव का कहना है कि मेरे पैर में रॉड है....दर्द हो रहा था तो बच्चा प्रेम भाव से पैर दबा रहा था  ....अरे मैडम! प्रेम से था… या मजबूरी से?  और ये स्कूल है… या फिर सरकारी मालिश सेंटर? सरकार कहती है बेटा पढ़, आगे बढ़ पर यहाँ तो हो रहा है बेटा, पैर दबा…दर्द घटा ...क्या यही है नई शिक्षा नीति? क्लासरूम में नॉलेज नहीं, नाजायज़ हुक्म चल रहा है और अफसरों से भी सवाल है  आप बस फाइलें पलटते रहेंगे…या इस आराम-प्रिय शिक्षिका पर बड़ा एक्शन भी लेंगे? क्योंकि अगर आज अगर शिक्षा व्यवस्था को नहीं सुधारा गया तो कल… इन बच्चो का भविष्य किताबों में नहीं…किसी के पैरों के नीचे ही बीतेगा और उसके जिम्मेदार होंगे इस तरह  के शिक्षक शिक्षिकाएं, लचर व्यवस्था, खोखले वादे और गहरी नींद में सोते अधिकारी 

Dakhal News 11 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.