नशे में धुत सूबेदार ने कार से मारी टक्कर
gwalior, Drunk Subedar ,hits car

ग्वालियर से हिट एंड रन का मामला सामने आया है...शराब के नशे में धुत ASI ने तेज रफ़्तार गाड़ी से कई लोगो को टक्कर मार दी..पुलिस ने आरोपी ASI को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है

 
घटना सिटी सेंटर इलाके में SP ऑफिस से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई...नशे में मदहोश SAF के ASI ने तेज रफ्तार क्रेटा कार से राह चलते हुए एक ई रिक्शा और दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी...इस दौरान नशे में धुत ASI ने गाडी पर अपना कंट्रोल खो दिया और कार डिवायडर पर चढ़ा दी...गनीमत ये रहीं कि डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी पलट गई वरना नजदीक में खड़ा ठेले वाला भी हादसे का शिकार हो सकता था... घटना में गाड़ी चालक ASI समेत 5 लोग घायल हुए हैं....जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है...पुलिस का कहना है कि आरोपी सूबेदार को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है...पर सवाल यहाँ ये  है कि एक तरफ प्रशासन जिले में नशे के खिलाफ अभियान चला रहा है...दूसरी और सूबेदार ही नशे में धुत होकर लोगो  टक्कर मार रहा है...ऐसा लगता है कि सबसे पहले प्रशासन को अपने और पुलिस विभाग में ही नशे के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ना चाहिए ..ताकि फिर इस तरह की शर्मनाक तस्वीर सामने ना आये

Dakhal News 10 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.