यातायात नियम तोड़ने वालों को बाँधी राखी
bhopal, Rakhi tied t,break traffic rules

राजधानी भोपाल में एक बेहद अनोखी और सराहनीय पहल देखने को मिली है...जहाँ एकता वेलफेयर फाउंडेशन ने यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक अनूठा तरीका अपनाया है...फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा बग्गा ने यातायात नियमो को तोड़ने वालों को राखी बांधकर नियमों का पालन करने की अपील है

 
रक्षाबंधन के अवसर पर एकता वेलफेयर फाउंडेशन ने रोड सेफ्टी अवेयरनेस अभियान चलाया है...अभियान का नाम एक रक्षा सूत्र सुरक्षा के नाम रखा गया है...अभियान के माध्यम से लोगों से अपील की गई है कि वे हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, गति सीमा का पालन करना और ट्रैफिक नियमों को गंभीरता से लेना अपनी आदत बनाएं... एकता वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा बग्गा ने व्यापम चौराहें में यातायात नियम तोड़ने वालों को राखी बांधकर जागरूकता का सन्देश दिया और बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों तय सीमा से अधिक सवारी बिठाने वाले रिक्शा चालकों को रोककर उन्हें राखी बांधकर अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखने की अपील की.... इस अनोखी पहल के जरिये उन्होंने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा का ध्यान को बढ़ावा देने का सन्देश दिया...फाउंडेशन की ओर से लोगों को प्रतीकात्मक राखियाँ, सुरक्षा-संदेश वाले स्टीकर और ट्रैफिक नियमों से संबंधित जागरूकता सामग्री भी वितरित की गई...इस अभियान में स्थानीय नागरिकों, युवाओं और ट्रैफिक पुलिस के प्रतिनिधियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया...फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा  बग्गा ने कहा कि  जब कोई व्यक्ति सड़क पर निकलता है तो उसके पीछे कोई उसका इंतज़ार करता है.. माँ, बहन, जीवनसाथी या बच्चे..इस रक्षाबंधन पर हम यह संकल्प लें कि हम खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए हर नियम का पालन करेंगे

Dakhal News 8 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.