भांडेर नगर में प्रशासन के अतिक्रमण विरोधी अभियान में जमकर हंगामा मच गया....... जेसीबी से अस्थाई गुमटियों, टीन शेड और ठेलों को हटाए जाने पर .......युवक ने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की......जिसे पुलिस ने तुरंत रोक लिया......
भांडेर नगर में प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जेसीबी लेकर पहुंची ..... टीम ने पटेल चौराहे से बस स्टैंड तक की सड़क पर अस्थाई गुमटियां और ठेले हटाया और ...... 48 लोगों को नोटिस भी दिया ......इस बीच भानु साहू नामक युवक ने अपनी गुमटी हटाए जाने के विरोध में पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की......लेकिन पुलिस ने उसे बचा लिया......इस घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए तनाव रहा...... लेकिन प्रशासन ने शांति से अभियान को आगे बढ़ाया......SDM सोनाली राजपूत ने स्पष्ट किया कि यह अभियान अवैध अतिक्रमण के खिलाफ है......और इसे सख्ती से लागू किया जाएगा......