लुटेरी दुल्हन ने युवक को बनाया शिकार
dewas,   robber bride,young man her victim

 देश में लगातार क्राइम बढ़ता जा रहा है  .... और डिजिटल युग में क्राइम के नए नए तरीके देखने को मिल रहे है..... आए दिन ठगी की ख़बरे सुर्खियों में रहती है  ...... कुछ समय से एक ठगी गिरोह जो सुर्ख़ियों में है वो है लुटेरी दुल्हन का  ....और  इस ठगी पर कई फिल्मे भी बन चुकी है  ...  ऐसी ही एक खबर सामने आई है जहां बिलकुल फिल्म की तरह ही दुल्हन ने युवक को ठगा है  .....

 देवास जिले के नेमावर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है ... जहां लुटेरी दुल्हन के गिरोह ने  व्यक्ति को शादी के नाम पर ठग लिया ... गिरोह ने एक लाख 95 हजार रुपए में शादी की सौदेबाजी की और बाकायदा शादी भी कराया गया ... लेकिन शादी के कुछ समय  बाद दुल्हन अपने साथियों के साथ नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई ...  जिसके बाद दूल्हे ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई  .... मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी मनोज सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए  विशेष टीम का गठन किया .... जिसके बाद जांच में यह खुलासा हुआ कि यह एक संगठित गिरोह है जो शादी के नाम पर लोगों को निशाना बनाता है ...  पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है .. हालांकि लुटेरी दुल्हन और उसकी एक महिला साथी अभी भी फरार हैं ... एसडीओपी आदित्य तिवारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस गिरोह से जुड़े अन्य मामलों का भी खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है ....

Dakhal News 6 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.