
Dakhal News

छतरपुर जिले के गौरिहार क्षेत्र से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है .... जहां शिक्षा का स्तर सवालों के घेरे में है.... जब छात्र कक्षा में बैठे पढ़ाई में डूबे हुए थे...... तब विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज पाल नींद में लीन थे....
खबर छतरपुर जिले के गौरिहार क्षेत्र की मवई घाट माध्यमिक शाला स्कूल की है ..... जहां दोपहर के करीब 12 बजे पांचवी कक्षा के छात्र पढ़ाई में जुटे हुए थे.... लेकिन प्रधानाध्यापक महोदय गहरी नींद में झूम रहे थे ... नींद के खर्राटे इतने तेज़ थे की क्लास के बाहर तक सुनाई दे रहा था ... जब पूछा गया तो उन्होंने बताया की तबीयत खराब है, इसलिए ज़रा से झपकी लग गई ... सवाल उठता है कि जब जिम्मेदारी का भार उठाने वाला प्रधानाध्यापक ही अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ ले, तो बाकी शिक्षा व्यवस्था की नींव कितनी मज़बूत रह पाएगी ... बीआरसी गौरिहार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और संबंधित शिक्षक पर कार्यवाही की बात कही है ........ लेकिन बड़ा सवाल यही है कि क्या ऐसे नींद से भरे सिस्टम में बच्चों का भविष्य कभी जाग पाएगा
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |