Dakhal News
2024 के लूट कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.......विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल बदमाश को मुंबई से गिरफ्तार किया है.......आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस टीम ग्वालियर लौट रही है....... इस लूट कांड में कुल चार आरोपी शामिल थे....... जिनमें से एक को पुलिस ने पहले ही पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया था ....... जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं.......पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है....... और जल्द ही उन्हें भी पकड़ने का दावा कर रही है.......
ग्वालियर में नगर निगम के ठेकेदार से पांच लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.......जहां एक और आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है.......यह वारदात 25 नवंबर 2024 को उस वक्त हुई थी .......जब ठेकेदार विनय आनंद रिटायर्ड इंजीनियर सतीश कुमार के साथ SBI बैंक से कैश निकालकर लौट रहे था ....... तभी बाइक सवार दो बदमाश बैग छीनकर फरार हो गए थे.......जांच में पता चला कि लूट में पश्चिम बंगाल के लुटेरे शामिल थे.......पहले एक आरोपी को पश्चिम बंगाल से पकड़ा गया....... जिसने पूछताछ में मनोज उर्फ सिंटू ग्वाला का नाम बताया.......जो महाराष्ट्र में छिपा था.......पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रेस की और आखिरकार उसे मुंबई से गिरफ्तार किया ....... CSP हिना खान ने बताया कि यह गैंग देशभर में वारदातों को अंजाम देता रहा है....... और इसके अन्य सदस्य अब भी फरार हैं.......फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क को पकड़ने के लिए सतत प्रयास कर रही है.......
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |