
Dakhal News

प्रदेश भर में मानसून का दौर जारी है.... मौसम विभाग ने ग्वालियर, भिंड और मुरैना समेत कई जिलों में तेज बारिश का अनुमान जताया है..... जहां अगले 24 घंटे में 4 इंच तक बारिश हो सकती है..... वहीं प्रदेश के बाकी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है..... विभाग का कहना है कि अगस्त के दूसरे सप्ताह से भारी बारिश का एक नया दौर शुरू होगा... जो महीने के आखिरी तक चलेगा... वही देश की बात करे हो लखनऊ में छह साल बाद रिकॉर्डतोड़ बारिश दर्ज की गई है.... जहां एक ही दिन में 91.3 मिमी बारिश हुई है ..... जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई.... वही मंगलवार को मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी सहित 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.... इस साल पहाड़ी राज्यों में भी हालात बेहद खराब हैं.... हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने विकराल रूप ले लिया है.... नदियां उफान पर हैं जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो रहा है...
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |