ग्वालियर बना PPL सीजन 2 का मेजबान
gwalio,   host ,PPL season 2

 देश की सबसे बड़ी पेशेवर आर्म रेसलिंग लीग प्रो पंजा लीग सीजन 2 का आगाज़ अब प्रदेश के ऐतिहासिक शहर ग्वालियर से होने जा रहा है.......  जीवाजी क्लब में हुए भव्य लॉन्च इवेंट में लीग के सह-संस्थापक परवीन डबास और एक्ट्रेस  प्रीति झंगियानी ने इस  लीग   की घोषणा की  ....... खास बात ये रही कि इस मौके पर एमपी हथौड़ास नाम की छठी नई फ्रेंचाइजी को भी पेश किया गया.......इस सीजन में छह टीमें आमने - सामने होगी.......  
 

 

प्रो पंजा लीग (पीपीएल) सीज़न 2 की मेज़बानी इस बार मध्य प्रदेश के   ग्वालियर को मिली है.......  इस आयोजन में लीग के सह-संस्थापक परवीन डबास और प्रीति झंगियानी ने न केवल टूर्नामेंट की घोषणा की, बल्कि एमपी हथौड़ास नाम की नई छठी  टीम को भी पेश किया है .......जिससे लीग का दायरा और प्रभाव इस क्षेत्र में और मजबूत हुआ है.......मुंबई मसल, जयपुर वीर, किर्राक हैदराबाद, शेर-ए-लुधियाना, रोहतक राउडीज़ और अब एमपी हथौड़ास  ये छह टीमें  खिताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी.......लीग के 70 किलो भार वर्ग में दो बड़े मुकाबले पहले ही घोषित हो चुके हैं.......   टूर्नामेंट में पुरुष, महिला और दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए विशेष वर्ग शामिल हैं.......और इसका आयोजन पूरी तरह से लीग फॉर्मेट में होगा.......जिसमें अंत में प्लेऑफ़ और फ़ाइनल खेला जाएगा....... लोग इस लीग को  सोनी स्पोर्ट्स 3, डीडी स्पोर्ट्स, FanCode और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर SportVot जैसे प्लैटफ़ॉर्म  पर देख सकते है.......

Dakhal News 5 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.