
Dakhal News

आज उस आवाज का जन्मदिन है... जो सिर्फ सुनाई नहीं देती , बल्कि दिलों में उतर जाती है .....जी हां आज किशोर कुमार की 96वीं बर्थ एनिवर्सरी है.....4 अगस्त 1929 को मध्यप्रदेश के खंडवा में जन्मे किशोर दा सिर्फ एक गायक नहीं थे.....बल्कि एक बहुआयामी कलाकार थे..... गायक, अभिनेता, निर्देशक, लेखक और कभी-कभी खुद में एक फिल्म.....उनकी आवाज ने कई पीढ़ियों को दीवाना बनाया है ..... लेकिन क्या आप जानते हैं..... कि इतने शानदार करियर के बावजूद किशोर कुमार को एक भी नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला .....एक बार तो अवार्ड की घोषणा तक हो गई थी..... लेकिन अंतिम समय में फैसला बदल गया..... हालांकि किशोर दा को कभी इसकी परवाह नहीं थी.....क्योंकि उन्हें जनता का प्यार चाहिए था.....और वो उन्हें भरपूर मिला..... उनके गानों में दर्द ..... मस्ती और पागलपन है ..... ठीक उनकी शख्सियत की तरह..... वो मंच पर जितने गंभीर दिखते थे .....असल ज़िंदगी में उतने ही चुलबुले और उसूलों वाले थे..... किशोर दा ने सिखाया कि कला को अगर दिल से निभाया जाए..... तो वो अमर हो जाती है.....आज भी उनकी आवाज़ जिंदा है..... हमारे दिलों में, हमारी यादों में.....हैप्पी बर्थडे किशोर दा.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |