बागेश्वर धाम समिति ने प्रोफेसर के खिलाफ दर्ज करवाई FIR
chatarpur, Bageshwar Dham ,Committee filed FIR

बागेश्वर धाम को लेकर एक बार फिर विवाद गहराता नज़र आ रहा है.....बीते दिनों लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रवि कान्त ने सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री पर की गई..... विवादित टिप्पणी ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है.....प्रोफेसर ने पोस्ट में आरोप लगाया था कि धीरेन्द्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहे हैं..... इस गंभीर आरोप को लेकर बागेश्वर धाम समिति  ने कड़ी आपत्ति जताई है.....और प्रोफ़ेसर के खिलाफ  भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कराया गया है.....

 छतरपुर के लवकुशनगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक एम्बुलेंस को रोके जाने के बाद बड़ा खुलासा हुआ था .....उसमें सवार महिलाओं से पूछताछ में पता चला कि वो अपनी पहचान छुपाकर बागेश्वर धाम में रह रही थीं..... और अनैतिक गतिविधियों में शामिल थीं..... इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x  पर वायरल हुआ था .....जिसे लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रवि कान्त ने साझा करते हुए..... बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री पर गंभीर आरोप लगाए थे..... प्रोफेसर ने लिखा था कि नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित छोटा भाई धीरेन्द्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है..... इस विवादित टिप्पणी को लेकर बागेश्वर धाम समिति के सदस्य धीरेंद्र कुमार गौर ने बमीठा थाने में प्रोफेसर रविकांत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कराया है.....समिति का कहना है कि इस बयान से हिंदू धर्म अनुयायियों की भावनाएं आहत हुई हैं .....और धार्मिक सौहार्द पर आंच आई है..... वहीं धीरेन्द्र शास्त्री ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम बाहर रहते हैं तो उपद्रव होते रहते हैं..... और इसे एक सुनियोजित साजिश करार दिया.....

Dakhal News 4 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.