मगरमच्छ के दिखने से मचा हड़कंप
मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के मझिगवां के कुएं में मगरमच्छ दिखाई देने से हड़कंप मच गया...... ग्रामीणों के मुताबिक ये मगरमच्छ बाणसागर जलाशय से बहकर यहां पहुंचा...... जैसे ही खबर फैली गांव में डर का माहौल बन गया...... लेकिन ग्रामीणों ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए वन विभाग को सूचना दी...... मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी की एम टीम और वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची...... और करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया......इसके बाद उसे फिर से बाणसागर जलाशय में मार्कण्डेय घाट के पास छोड़ दिया गया......