नर्मदा नदी का जलस्तर 883 फीट पहुंचा
hishangabad,  water level,  Narmada river

नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है.....  लगातार हो रही बारिश और बरगी डैम के 12 गेट खोले जाने से हालात चिंताजनक हो गए है   ... प्रशासन ने नेमावर की निचली बस्तियों और नर्मदा किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी किया है  ....

 नेमावर और नर्मदा नदी के ऊपरी क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण बरगी बांध के 12 गेट खोल दिए गए हैं.....जिसके चलते नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान से महज दो फीट नीचे बह रहा है ....और  धीरे-धीरे जलस्तर बढ़ता जा रहा है   .... बाढ़ के हालात निर्मित करने वाली सहायक नदी जामनेर भी उफान पर आ गई... जिसके चलते प्रशासन ने नेमावर की निचली बस्तियों और  नर्मदा किनारे बसे गांव में अलर्ट जारी कर दिया है  .....हालात को देखते हुए प्रशासन ने नेमावर के घाटों से प्रसादी की दुकानों को हटवा दिया है और धर्मशालाओं को भी अलर्ट कर दिया है..  ताकि नाइसली बस्तियों में पानी घुसने पर लोगों को इन धर्मशाला में ठहराया जा सके .... और सुरक्षा के लिहाज़ से होमगार्ड के जवान, गोताखोर, लाइफ जैकेट, टॉर्च, एयरबैग और रस्सियों समेत सभी जरूरी उपकरण घाटों पर तैनात कर दिए गए हैं ...

Dakhal News 31 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.