होटल में घुसी बेकाबू कार बाल-बाल बचे लोग
बरेली के रमाडा एनकोर होटल में एक बेकाबू कार सीधे होटल के रिसेप्शन में जा घुसी..... कार एक महिला वकील चला रही थी.....गनीमत रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ..... लेकिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है .....बरेली के गांधी उद्यान स्थित रमाडा एनकोर होटल में एक महिला वकील की बेकाबू कार होटल के कांच का दरवाजा तोड़ते हुए..... सीधे रिसेप्शन एरिया में जा घुसी.....महिला अपने डॉक्टर पति के साथ डिनर के लिए होटल आई थीं..... और गाड़ी बैक गियर में थी.....तभी गलती से एक्सेलेरेटर दब गया जिससे यह हादसा हुआ..... होटल के गेट और बाहर खड़े चार लोगों ने किसी तरह दौड़कर अपनी जान बचाई..... सौभाग्य से इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.....पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया.....जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और शहर में चर्चा का विषय बन गया.....सूचना पर बारादरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो जाने के कारण कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई..... होटल प्रबंधन और दंपति ने आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया.....