
Dakhal News

ग्वालियर शहर में मूसलाधार बारिश ने हालात इस कदर बिगाड़ दिए हैं कि.... शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है .... पानी निकालने के लिए नगर निगम की टीम मौके पर मौजूद है .... मगर लोगों की परेशानियां काम होते नहीं दिख रही ...
खबर ग्वालियर से है .... जहां भारी बारिश के कारण शहर के निचले हिस्से और वीआईपी इलाकों में पानी भर गया है ... इसके अलावा शहर के सिटी सेंटर स्थित सन वैली और ब्लू लोटस मल्टियों में भी पानी जमा हो गया है .... बता दे की मल्टियों के बेसमेंट और बाहर के इलाके में लगभग में तीन साढ़े तीन फीट तक पानी भरा है ..... जिस कारण आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ...... इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने पानी में बैठकर प्रदर्शन किया .... और चक्का जाम कर अपनी नाराजगी जताई ... मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम और नगर निगम कमिश्नर का कहना है की ... पानी निकालने के लिए तमाम टीमें लगाई गई है.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |