Dakhal News
दर्शकों पैसा के आगे...रुपया... नोट... दौलत के आगे दुनिया अंधी हो जाती है...अच्छे अच्छे लोगों का ईमान डगमगा जाता है पर जापान के एक व्यापारी ने करोडो की दौलत ठुकरा दी है और अब वो भगवान शिव की भक्ति में लीन हो गया है...मैं बात कर रहा हूँ 41 साल के होशी ताकायुकी की जो जापान में 15 ब्यूटी प्रोडक्ट के मालिक थे करोडो करोड़ो की दौलत उनके पास थी पर महादेव की भक्ति का रंग होशी ताकायुकी पर ऐसा चढ़ा है कि वो सारी दौलत छोड़कर जापान से भारत आ गए है और अब होशी ताकायुकी बाला कुंभ गुरुमुनि बन चुके हैं...और अब होशी ताकायुकी कोट पेन्ट टाई बेल्ट नहीं है... बल्कि पारम्परिक भगवा वस्त्र पहन रहे हैं...और उत्तराखंड में आत्म खोज की यात्रा में निकले हैं...इतना ही नहीं कांवड़ यात्रा के दौरान उन्हें 20 जापनी अनुयायियों के साथ पवित्र गंगाजल लेकर नंगे पाँव चलते हुए देखा गया था... उन्होंने कांवड़ यात्रियों को भोजन भी करवाया था..होशी ताकायुकी का टोक्यो का जो आलीशान घर था उसे उन्होंने शिव मंदिर बना दिया है और जापान में एक नया मंदिर बनवाया है और अब होशी ताकायुकी पुडुचेरी में भी एक विशाल शिव मंदिर बनवाने जा रहे है और जल्द ही वो उत्तराखंड में भी एक आश्रम खोलेंगे..
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |