श्री खजराना गणेश मंदिर में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव 27 अगस्त से
indore, 10 day Ganesh festival,  Shri Khajrana Ganesh temple
इंदौर । इंदौर के प्रसिद्ध श्री खजराना गणेश मंदिर में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव गणेश चतुर्थी के दिन 27 अगस्त से प्रारंभ होगा। यह महोत्सव अनंत चतुर्दशी के दिन सम्पन्न होगा। महोत्सव के दौरान मंदिर में फूलों और विद्युत से आकर्षक सजावट की जायेगी। श्रृद्धालुओं के लिए अनेक विशेष सुविधाएं रहेंगी। मंदिर में महोत्सव के दौरान प्रतिदिन भजन-संध्या भी होगी। तीन दिन प्रमुख भजन गायकों के भजन कराए जाएंगे। भगवान श्री गणेशजी के समक्ष एक लाख 51 हजार मोदकों का भोग लगाया जायेगा। यह भोग श्रृद्धालुओं को वितरित होगा। इस महोत्सव की व्यापक तैयारियां प्रारंभ हो गई है।


यह जानकारी शुक्रवार को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को सम्पन्न हुई बैठक में दी गई। बैठक में श्री गणेश मंदिर खजराना की प्रबंध समिति की बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर निशा डामोर सहित संबंधित ‍विभागों के अधिकारी, मंदिर के पुजारीगण और भक्त मंडल के सदस्य आदि मौजूद थे।


बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिये कि श्रृद्धालुओं की सुविधाओं को प्रमुखता देते हुए सभी व्यवस्थाएं निर्धारित समय से पहले पूरी की जाये। श्रृद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाये। बैठक में बताया गया कि गणेश महोत्सव 27 अगस्त से प्रारंभ होगा। महोत्सव 27 अगस्त को सुबह ध्वजा पूजन के साथ प्रारंभ होगा। मंदिर में भगवान श्री गणेश का प्रतिदिन स्वर्ण आभूषणों आदि से विशेष श्रृंगार किया जायेगा। भगवान श्री गणेश को एक लाख 51 हजार मोदक का भोग लगाया जायेगा। अन्न क्षेत्र में 10 दिनों तक भोजन की विशेष व्यवस्था श्रृद्धालुओं के लिए रहेगी। श्रृद्धालुओं के लिए सहज और सुलभ रूप से दर्शन की व्यवस्था की जायेगी। मंदिर तक आने वाले मार्ग को एकागी किया जायेगा। पार्किंग की समुचित और पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी। श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए 4 बड़ी एलईडी स्क्रिनिंग भी मंदिर परिसर में लगायी जायेगी। साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा। सुरक्षा के माकूल प्रबंध भी किये जायेंगे।


कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी व्यवस्थाओं की बिन्दुवार समीक्षा की। इस दौरान बताया गया कि श्रृद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए ऑनलाइन पूजन एवं अभिषेक की व्यवस्था की जायेगी। इसके लिए मोबाइल ऐप और पोर्टल बनाया जायेगा। इस संबंध में इच्छुक संस्थाओं से प्रस्ताव बुलाये जा रहे हैं। बैठक में बताया गया कि महोत्सव के समापन के दिन अनंत चतुर्दशी पर मंदिर द्वारा भगवान श्री गणेश और विकासात्मक गतिविधियों पर आधारित नयनाभिराम झाँकी निकाली जायेगी। बताया गया कि इसके पश्चात 22 सितम्बर से एक अक्टूबर तक नवदुर्गा उत्सव आयोजित किया जायेगा। इस दौरान परम्परागत रूप से कार्यक्रम आयोजित होंगे।

 

Dakhal News 25 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.