सुहानी शाह को मिला जादू का सर्वोच्च सम्मान
new delhi, Suhani Shah,honor of magic

भारत का जादू एक बार फिर दुनिया के सिर चढ़कर बोल रहा है.....  देश  की बेटी ने फिर से अपने देश का नाम रौशन करते हुए बड़ी उपलब्धि हाशिल की है ... बता दे की इटली में आयोजित FISM वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ मैजिक 2025 में..... भारत की सुहानी शाह को जादू की दुनिया का सर्वोच्च सम्मान मिला है .. सुहानी शाह के इस उपलब्धि ने भारत को वैश्विक जादू के मंच पर एक नई पहचान दिलाई है...  साथ ही इस सम्मान से दुनिया भर में भारतीय जादूगरों की साख बढ़ी हैं....  सुहानी शाह का जादू मनोविज्ञान पर आधारित है ... जो लोगों के मन में चल रही बातों को पढ़ने का दावा करती हैं....  और वे अक्सर लोगों को उनके विचारों और भावनाओं के बारे में बताकर हैरान कर देती है ...... सुहानी शाह ने 7  साल की उम्र से ही जादू करना शरू कर दिया था .. और वो अब तक 5000 से ज्यादा लाइव परफॉर्मेंस शो कर चुकी हैं....  

Dakhal News 21 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.