फांसी लगाकर दो मासूमों ने दी जान
देशभर से आये दिन आत्महत्या से जुड़ी खबरे सामने आती है ....... लेकिन आज जो घटना सामने आयी है........ उसने सभी को हैरान कर दिया है .........जब एक ही रस्सी से फांसी लगाकर दो मासूमों ने आत्महत्या कर ली .........घटना सिंगरौली के खेखड़ा ग्राम की है......जहा घटना के बाद दोनों ही परिवारों में गमों का पहाड़ टूट पड़ा है.........घटना की जानकारी मिलते ही बरगवां थाना प्रभारी राकेश राका साहू व........ उनकी पुलिस टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंची........ और मामले की जांच शुरू कर दी.......फ़िलहाल इस दर्दनाक घटना के पीछे की वजह साफ़ नहीं हो पायी है..........परिवारजन गहरे सदमे मे है.....और इस घटना के बारे मे कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है..........