कस्टमर को वेज के जगहें भेजा नॉनवेज बिरयानी
सावन के पहला सोमवार को पूरा देश भोलेनाथ की भक्ति में डूबा हुआ था .....पर नोएडा में एक घटना ने सबको चौंका दिया .....मामला नोएडा के थाना-142 क्षेत्र का है ..... जहां वैभव शर्मा ने व्रत था... , जिसे खोलने के लिए उसने शाम को मशरूम पनीर वेज बिरयानी मंगाई..... लेकिन जब उसने पैकेट खोला तो उसे वेज बिरयानी के जगहें नॉनवेज बिरयानी दिखी ..... जिसके बाद बिना देरी के गौरव ने पुलिस और फूड विभाग को कॉल करके इसकी शिकायत की ..... बिरयानी सेक्टर 144 के ‘Thalairaj Biryani’ रेस्टोरेंट से स्विगी के ज़रिए मंगाई गई थी...... जानकारी मिलने के बाद रेस्टोरेंट मालिक ने माफी मांगी और बताया कि दो ऑर्डर तैयार हो रहे थे और गलती से पैकिंग बदल गई .... .