निमिषा प्रिया की फांसी पर रोक.
bhopal, Stay on hanging, Nimisha Priya.
 यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को दी जाने वाली फांसी की सजा पर अब रोक लगा दी गई है...... निमिषा के वकील ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है...... हालांकि, अभी नई तारीख नहीं बताई गई है......यमन की अदालत ने नर्स निमिषा को हत्या के मामले में दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है..........बता दे की 2017 में उनके यमनी बिजनेस पार्टनर तलाल अब्दो महदी के साथ पैसों को लेकर विवाद हुआ था.......विवादों में उनका पासपोर्ट महदी ने जब्त कर लिया। ....निमिषा पर आरोप थे कि उसने महदी के पास जमा अपना पासपोर्ट पाने के लिए उसे बेहोशी के इंजेक्शन दिए....... लेकिन ओवरडोज होने से महदी की मौत हो गई थी...अब फांसी की  सजा पर  रोक से  उनके परिवार और समर्थकों के लिए यह राहत की खबर है........ 
 
 
 
 
 
Dakhal News 15 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.