तकनीक और पुलिस की मेहनत का कमाल
rajnandgaon, Miracle of technology , work of police

लगातार हो रही मोबाइल चोरी के ख़िलाफ़ पुलिस ने टेक्नोलॉजी का बेहतरीन का इस्तमाल करते हुए   .... लगभग 90 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए है  ....
 
 मामला  राजनांद गांव का है  .... जहां पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए लगभग  90  गुमशुदा मोबाइल को बरामद कर उनके  असली मालिकों को सौंप  दिया है  .... इन मोबाइलों  की कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है ....  पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर जिले के सभी थानों और चौकियों ने CEIR पोर्टल की मदद से मोबाइलों को ढूंढा है   ....और मोबाइल को लौटाने  के लिए पुलिस ने कार्यक्रम का आयोजन किया  ..इस  समारोह में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने मोबाइल लौटने के बाद  कहा कि आज के डिजिटल युग में मोबाइल केवल संचार का साधन नहीं बल्कि व्यक्तिगत जानकारी का केंद्र बन चुका है.....  उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा की  मोबाइल गुम हो जाने पर तुरंत सिम बंद कराए ..... और Find My Device’ जैसे सुरक्षा ऐप्स का इस्तेमाल करें ....

Dakhal News 13 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.