मैहर के दधीच टोला गांव में देर रात एक 8 फीट लंबा मगरमच्छ रिहायशी इलाके में दिखाई दिया … यह मगरमच्छ एक घर के बरामदे के बाहर था.... जिसे देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई… ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी…सूचना मिलते ही वन टीम मौके पर पहुंची और करीब 7 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ा… बताया जा रहा है की बारिश के कारण बाणसागर डैम का जलस्तर बढ़ने से मगरमच्छ गांव में घुस गया गया था… रेस्क्यू के बाद मगरमच्छ को डैम के जलाशय में छोड़ दिया गया है…