युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी
rajgarh,   young man,committed suicide

राजगढ़ । रुठियाई- मक्सी रेल रुट पर शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में सिंदूरिया केबिन के समीप सोमवार दोपहर 30 वर्षीय युवक ने बीना-नागदा पैसेंजर ट्रेन के सामने कूदकर खुदकशी कर ली।

 

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।जांच अधिकारी एसआई जगदीश गोयल अनुसार ग्राम सिंदूरिया केबिन के समीप 30 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षप्त हालत में शव मिला, जिसकी पहचान बबलू पुत्र विजयसिंह बंजारा निवासी कटारियाखेड़ी के रुप में हुई। बताया गया है कि युवक गंभीर बीमारी से ग्रस्त था,संभवतःउसने बीमारी से तंग आकर बीना-नागदा पैसेंजर के समाने कूदकर खुदकुशी कर ली। मौके से युवक का मोबाइल मिला, जिसके आधार पर ही उसकी पहचान हो सकी। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

 

 

Dakhal News 7 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.