एमपी ब्यूरो गोविंद गुर्जर का Times Now से इस्तीफा
bhopal, MP Bureau Govind Gurjar, resigns from Times Now

 मध्य भारत के जानेमाने वरिष्ठ TV पत्रकार गोविंद गुर्जर ने टाइम्स नाउ से इस्तीफा दे दिया है..!अब अपनी नई पारी उन्होंने एमपी के प्रतिष्ठित पीपुल्स मीडिया कॉलेज में प्रिंसिपल के साथ साथ कंसल्टिंग एडिटर के रूप में शुरू की है। 

       2018 में जब गोविंद गुर्जर ने स्टेट ब्यूरो चीफ के रूप में टाइम्स नाउ में ज्वाइनिंग ली थी,एमपी में चैनल का न्यूज नेटवर्क एक दम छिन्न भिन्न था. गोविंद गुर्जर ने अपनी बेजोड़ काबिलियत से, ना सिर्फ चैनल के लिए खबरों का नया नेटवर्क तैयार किया बल्कि खबरों में कुशलता को लेकर टाइम्स नेटवर्क के HOD से लेकर ग्रुप एडिटर और HR हेड से लेकर CEO ने भी बकायदा गोविंद गुर्जर की ब्रेक की हुई नेशनल लेवल की खबरों की प्रशंसा की..!

         18 साल के मीडिया करियर में गोविंद गुर्जर ने दिल्ली और भोपाल में टोटल टीव्ही और न्यूज़ 24 से लेकर टाइम्स नाउ में अपनी प्रभावी सेवाएं दीं..!आपको बता दें गोविंद गुर्जर का शुरुआती करियर शिक्षण कार्य से ही जुड़ा हुआ है उन्होंने यूपी में अपने शिक्षण संस्थान 'Mission Smart' की 4 शाखाएँ खोलीं और साल 2002 से 2007 तक चारों संस्थानों के डायरेक्टर रहे.

        अब 18 साल बाद, एक बार फिर शिक्षण कार्य के लिए गोविंद गुर्जर की वापसी हुई है,पीपल्स ग्रुप में वो मीडिया कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ साथ पीपल्स न्यूज सेक्शन के कंसल्टिंग एडिटर के तौर पर नई जिम्मेदारी संभालेंगे. साथ ही आगे नामी गिरामी हस्तियों के साथ पॉडकास्ट करते हुए भी गोविंद गुर्जर को देखा जाएगा.

Dakhal News 6 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.