डेलीहंट में ‘AI’ खा गया सैकड़ों नौकरियाँ
bhopal, ‘AI’ took away ,hundreds of jobs in Dailyhunt

जब पूरा देश इस बात का जश्न मना रहा था कि हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने पड़ोसी दुश्मन के हमलों को नाकाम कर दिया, उसी वक्त एक डिजिटल मीडिया कंपनी के 350 से अधिक कर्मचारियों पर छंटनी की ‘मिसाइल’ गिर गई। मीडिया कानून

 

जी हाँ, डेलीहंट (पैरेंट कंपनी: वर्से इनोवेशन) के हिंदी, अंग्रेज़ी एडिटोरियल सहित कई अन्य विभागों के कर्मचारियों को एक फोन कॉल पर सूचित कर दिया गया कि अब आपकी सेवाओं की आवश्यकता नहीं है।

 

 

मुझे अच्छी तरह याद है—मैं उस वक्त “अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और अन्य शहरों पर संभावित हमलों को हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने कैसे रोका” इस विषय पर स्टोरी तैयार कर रहा था।

 

इसी बीच यह खबर आई, और न जाने मेरे जैसे कितने साथियों की EMI, दैनिक खर्च और मासिक बजट की व्यवस्थाएं डगमगाने लगीं। ऐसा लगा जैसे सबके निजी आर्थिक ‘रडार’ फेल हो गए।

 

 

हालांकि, कंपनी ने तीन महीने का सेवरेंस पे देने की घोषणा की है, और इस छंटनी को ‘AI इनोवेशन’ का नाम दिया गया है। चर्चा है कि कंपनी IPO की तैयारी में है—जहाँ ‘लाभ’ और ‘इनोवेशन’ जैसे कीवर्ड्स का खास महत्व होता है।

 

मीडिया और कॉरपोरेट सेक्टर में बीते वर्षों से जारी मंदी की लहर में, ‘अपनों’ के अलावा भला कौन किसी को एडजस्ट करता है?मीडिया कानून

 

 

“ईश्वर ने पेट दिया है तो भोजन भी देगा…” यही कहकर साथी एक-दूसरे को कॉल और मैसेज कर रहे हैं—और फिर किसी नई कुर्सी, मेज़ और कीबोर्ड की तलाश में लग जाते हैं।

 

हम कामना करते हैं कि इस छंटनी से प्रभावित सभी साथियों के जल्द अच्छे दिन लौटें।

 

 

‘भड़ास’ से भी उम्मीद है कि वह इस कठिन समय में पत्रकारिता से जुड़े इन पीड़ित साथियों को नया रास्ता दिखाने और नई नौकरियाँ दिलवाने में मदद करेगा।

Dakhal News 29 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.