जब मॉल बना तालाब चीन में बाढ़ से तबाही
china,   mall became a pond, flood caused

चीन के गुइझोऊ प्रांत में एक बड़ा हादसा सामने आया है। रोंगजियांग काउंटी के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल में अचानक बाढ़ का पानी घुस गया। मॉल के अंदर का पूरा नज़ारा पानी से लबालब था। जिस विकास मॉडल की दुनिया तारीफ करती है, वही अब सवालों के घेरे में है। चमचमाते मॉल की दीवारें पानी नहीं रोक पाईं।
लोगों ने सोशल मीडिया पर तंज कसा – अगर चीन के मॉल में पानी घुस सकता है, तो भारत की ट्रेन की छत से पानी टपकना कोई बड़ी बात नहीं। इस घटना ने एक बार फिर याद दिलाया कि असली विकास केवल इमारतों से नहीं, मजबूत आधार से होता है।

Dakhal News 28 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.