टोल प्लाजा पर नकाबपोशों का हमला
amarpatan,Attack by masked men, toll plaza

टोल को लेकर हुए विवाद में करीब दो दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने टोल प्लाज़ा पर जमकर हंगामा मचाया....बदमाशों ने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की...पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.... पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है....

  रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में  कार सवार ने टोल टैक्स देने से इनकार किया....जिसको लेकर उनकी कर्मचारियों  बहसबाजी हुई....  कुछ देर बाद 15 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर करीब 25 नकाबपोश बदमाश टोल प्लाज़ा पहुंचे....उन्होंने टोल स्टाफ पर हमला कर दिया... और केबिन, कंप्यूटर और  अन्य उपकरणों को तोड़ दिया.... कर्मचारी जान बचाकर इधर-उधर भाग रहे थे....लेकिन गुंडों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा...आधे घंटे तक चला यह तांडव सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया....टोल मैनेजर जितेंद्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर....  कुछ संदिग्धों की पहचान कर ली है.... जो त्योंधरी और अहिरगांव के बताए जा रहे हैं....  पुलिस आगे की जांच कर रही  हैं.... 

Dakhal News 26 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.