बस और कंटेनर की टक्कर
dewas, bus and container ,collision

देवास जिले के नेमावर में एक दर्दनाक  सड़क हादसा हो गया...एक यात्री बस और कंटेनर के बीच सीधी भिड़ंत हो गई ....टक्कर इतनी तेज थी की कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गई.....इस भीषण दुर्घटना में बस के दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए है .... 

 देवास जिले के नेमावर में इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे 59A पर रामनगर गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ... जहां मीनाक्षी बस सर्विस की सतवास से हरदा जा रही....  यात्री बस और इंदौर से पुणे जा रहे कंटेनर की सीधी टक्कर हो गई.... हादसे में कंटेनर चालक मुस्ताक की मौके पर ही मौत हो गई.... दुर्घटना की सूचना मिलते ही  पुलिस मौके पर पहुंची.... और कन्नौद टीआई तहजीब काजी ने बड़ी मशक्कत के बाद कंटेनर के चालक के शव को स्टेरिंग से बाहर निकाला... हादसे में बस के दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए है.... जिन्हें खातेगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है .... दो यात्रियों की गंभीर हालत के चलते उन्हें इंदौर रेफर किया गया है.... पुलिस मामले की जांच कर रही है....

Dakhal News 24 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.